बीएसई 38,900 और निफ्टी 11,500 के स्तर पर, बाजार में फार्मा स्टॉक्स में तेजी, सन फार्मा और सिप्ला के शेयर में 2-2% की बढ़त
मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई 148.04 अंक ऊपर 38,904.67 पर और निफ्टी 47.15 अंक ऊपर 11,487.20 पर खुला। ग्रासिम और टाइटन का शेयर 2-2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। बाजार में आज फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स में खरीदारी है। सिप्ला और सन फार्मा का शेयर 2-2 फीसदी ऊपर हैं। इसके अलावा फायनेंशियल शेयरों में बढ़त है। हालांकि एचसीएल टेक के शेयर में 1 फीसदी की गिरावट है। कल शेयर10 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
इससे पहले सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 97.92 अंक नीचे 38,756.63 पर और निफ्टी 24.40 अंकों की गिरावट के साथ 11,440.05 पर बंद हुआ था। सोमवार को बाजार में आईटी और रियल्टी स्टॉक तेजी के साथ बंद हुए थे। इसमें एचसीएल टेक का शेयर 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ गेनर स्टॉक था।
दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 327.69 अंक ऊपर 27,993.30 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 1.72 फीसदी बढ़त के साथ 190.36 अंक ऊपर 11,277.80 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी भी 1.27 फीसदी बढ़त के साथ 42.57 पॉइंट ऊपर 3,383.54 पर बंद हुआ था।
इधर, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.28 फीसदी बढ़त के साथ 9.26 अंक ऊपर 3,288.07 पर बंद हुआ था। इटली और फ्रांस के बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे।
कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49,26,914 हो गई है। इनमें 9,89,170 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। वहीं 38,56,246 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की
संख्या 80,808 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 29,442,256 हो चुकी है। इनमें
932,744 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 199,000 हो चुकी है।
09:53 AM बीएसई ऑटो में शामिल 15 में 9 ऑटो कंपनियों के शेयर में बढ़त और 6 में गिरावट है। मदरसन सूमी के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।
09:37 AM निफ्टी के टॉप लूजर स्टॉक्स ; टेक महिंद्रा का शेयर 1 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।
09:35 AM निफ्टी के टॉप गेनर स्टॉक्स ; यूपीएल का शेयर 2.23 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
09:30 AM बीएसई रियल्टी इंडेक्स में गिरावट है। इसके अलावा सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त है।
09:26 AM बीएसई में शामिल 30 में 24 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 6 में गिरावट है। टाइटन के शेयर में 1.55 फीसदी की बढ़त है।
09:15 AM बीएसई 148.04 अंक ऊपर 38,904.67 पर और निफ्टी 47.15 अंक ऊपर 11,487.20 पर खुला।
सोमवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
To Contact Insurance and Investment Expert
Thanks for reading. Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe Insurance and Investment News
from Source
No comments: