मुकेश अंबानी के रिटेल कारोबार में हिस्सा खरीद सकता है अमेजन? रिलायंस ने दिया 40% हिस्सेदारी खरीदने का ऑफर

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (RIL) ने दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन.इन (Amazon.in) को अपने रिटेल कारोबार रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) शाखा में 20 बिलियन डॉलर( लगभग 1.47 लाख करोड़) की हिस्सेदारी ऑफर की है।
40% हिस्सेदारी बेच सकती है कंपनी
ब्लूमबर्ग कि रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने रिलायंस रिटेल कारोबार में करीब 40% हिस्सेदारी खरीदने के लिए अमेजन को ऑफर दिया है। रिलायंस और अमेजन के बीच यह डील 20 बिलियन डॉलर में हो सकती है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अमेजन इंक ने रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) इकाई में निवेश दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, इस डील को लेकर रिलायंस की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है।
यह भारत के लिए सबसे बड़ी डील होगी
बता दें कि अगर अमेजन इंक और रिलायंस इंडस्ट्री के बीच यह डील हो जाती है तो यह भारत की अब तक की सबसे बडी डील होगी। खबर आने के साथ ही गुरुवार को रिलायंस के शेयर में करीब 4% उछाल देखने को मिला है।
7500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी सिल्वर लेक
अमेजन और रिलायंस के इस डील को लेकर चर्चा से ठीक एक दिन पहले बुधवार को अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक ने रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में 7,500 करोड़ रुपए का निवेश की बात कही है । इसके बदले में कंपनी को रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। इससे पहले सिल्वर लेक ने रिलायंस की टेक कंपनी जियो प्लेटफॉर्म में भी निवेश किया था।रिलायंस ने अपनी डिजिटल शाखा रिलायंस जियो के लिए अप्रैल से अब तक कई निवेशकों से करीब 20 डॉलर जुटाए हैं। इन निवेशकों में गूगल और फेसबुक जैसे दिग्गज शामिल हैं।
रिटेल कारोबार में छाने की तैयारी में मुकेश अंबानी
तेल से लेकर टेलीकॉम कारोबार करने वाले रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत में रिटेल कारोबार में छाने की तैयारी कर रहे हैं। इस विस्तार के लिए मुकेश अंबानी संभावित निवेशकों की तलाश कर रहे हैं। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अमेरिका की दिग्गज रिटेल कंपनी वॉलमार्ट इंक भी रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। वॉलमार्ट इंक ने 2018 में ही भारत की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को भी खरीदा था।
रिलायंस रिटेल और फ्यूचर ग्रुप की डील 24713 करोड़ में हुई
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) फ्यूचर ग्रुप की रिटेल एंड होलसेल बिजनेस और लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग बिजनेस का अधिग्रहण करने जा रही है। इससे रिलायंस, फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार, ईजीडे और FBB के 1,800 से अधिक स्टोर्स तक पहुंच बनाएगी, जो देश के 420 शहरों में फैले हुए हैं। यह डील 24713 करोड़ में फाइनल हुई है।
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) के बारे में
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी है। यह रिलायंस ग्रुप की सभी रिटेल कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है। 31 मार्च, 2020 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड का टर्नओवर 162936 करोड़ रुपए रहा। वहीं इस दौरान कंपनी को 5448 करोड़ रुपए का मुनाफा भी हुआ। ये कंपनी दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली रिटेल कंपनियों में 56 वें स्थान पर है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी है। इसका सालाना टर्नओवर 659205 करोड़ रुपए है। वहीं कंपनी को 31 मार्च 2020 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में 39880 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
To Contact Insurance and Investment Expert
Thanks for reading. Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe Insurance and Investment News
from Source
No comments: