बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ खुले, बैंकिंग शेयरों पर दबाव, बाजार में आज होगी हैप्पिएस्ट माइंड की लिस्टिंग

गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बीएसई 182.21 अंक नीचे 39,120.64 पर और निफ्टी 65.15 अंक नीचे 11,539.40 पर खुला। बाजार में आज बैंकिंग शेयरों पर दबाव है। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट है। इसके अलावा निफ्टी में आईटी स्टॉक एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयर में क्रमश: 3 और 2 फीसदी की बढ़त है।

न्यू लिस्टिंग

बाजार में आज हैप्पिएस्ट माइंड की लिस्टिंग होगी। 151 गुना का बंपर सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद इसकी लिस्टिंग पर सबकी निगाहें हैं। 165-166 रुपए के मूल्य पर इसका आईपीओ आया था। इसे ग्रे मार्केट में 135-140 रुपए का भाव मिल रहा है। यानी यह शेयर 300 रुपए के ऊपर लिस्ट हो सकता है।

इससे पहले बुधवार को बीएसई 258.50 अंक ऊपर 39,302.85 पर और निफ्टी 82.75 अंकों की बढ़त के साथ 11,604.55 पर बंद हुआ था। कल बीएसई 116.66 अंक ऊपर 39,161.01 पर और निफ्टी 16.65 अंक ऊपर 11,538.45 पर खुला था।

कल बाजार में रियल्टी, फार्मा और ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी रही। निफ्टी में डॉ. रेड्डी और महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 4-4 फीसदी ऊपर बंद हुआ था। इसके अलावा रियल्टी स्टॉक डीएलएफ का शेयर भी 5 फीसदी की बढ़त रही। जबकि इंडसइंड बैंक में 2 फीसदी की गिरावट रही। एक्सिस बैंक और एसबीआई का शेयर भी 1-1 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ था।

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
बुधवार को दुनियाभर के बाजारों में गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 36.78 अंक ऊपर 28,032.40 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ 191.28 अंक नीचे 11,247.60 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी भी 0.46 फीसदी गिरकर 15.71 पॉइंट नीचे 3,385.49 पर बंद हुआ था।

इधर, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.99 फीसदी गिरावट के साथ 32.46 अंक नीचे 3,251.47 पर बंद हुआ था। जर्मनी और फ्रांस का बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 51,15,893 हो गई है। इनमें 10,09,886 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। वहीं 40,22,049 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 83,230 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 30,034,508 हो चुकी है। इनमें 945,092 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 201,348 हो चुकी है।

09:34 AM निफ्टी के टॉप लूजर स्टॉक्स ; हिंडाल्को के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।

09:31 AM निफ्टी के टॉप गेनर स्टॉक्स ; जी एंटरटेनमेंट के शेयर में 3 फीसदी की बढ़त है।

09:28 AM 9 बीएसई सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त है।

कोरोना संकट के बीच सरकार द्वारा आर्थिक सुधारों के लिए जो कदम उठाए जा रहे हैं, उनका सकारात्मक परिणाम भी अब नजर आने लगा है। अगस्त महीने में नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (एनबीएफसी) की हालत पिछले महीने की तुलना में बेहतर रही। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सेक्टर महामारी की मार से उबर रहा है

09:25 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 कंपनियों के शेयर में गिरावट और 5 में बढ़त है। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 1.60 फीसदी की गिरावट है।

09:15 AM बीएसई 182.21 अंक नीचे 39,120.64 पर और निफ्टी 65.15 अंक नीचे 11,539.40 पर खुला।

बुधवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन का शंघाई कंपोजिट 0.99 फीसदी गिरावट के साथ 32.46 अंक नीचे 3,251.47 पर बंद हुआ।


To Contact Insurance and Investment Expert
Thanks for reading. Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe Insurance and Investment News
from Source
बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ खुले, बैंकिंग शेयरों पर दबाव, बाजार में आज होगी हैप्पिएस्ट माइंड की लिस्टिंग बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ खुले, बैंकिंग शेयरों पर दबाव, बाजार में आज होगी हैप्पिएस्ट माइंड की लिस्टिंग Reviewed by Insurance Advisor on September 16, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.